Search

TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE : जिसे हर स्टूडेंस्ट्स को देखना चाहिए​

TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE

TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE:

अब तक आपने बहुत सी Inspirational Movies देखी होंगी जैसे थ्री इडियट्स मांझी द माउंटेन मैन भाग मिल्खा भाग और तारे जमीन पर लेकिन आज जो पांच मूवीस मैं आपको बताने वाला हूं यह मूवीज आपकी जिंदगी बदल सकती हैं यह मूवी आपको इतना सपोर्ट करेंगे इतना इंस्पायर करेंगी कि देखने के बाद आप के अंदर का वह ज़िद्दी इंसान जाग जाएगा जो न रुकता है न थकता है बल्कि सामने आने वाली हर एक प्रॉब्लम को लात मार के आगे बढ़ता रहता है इसलिए यह पांच मूवीस एक बार जरूर देखना सबसे

TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE की पहली फिल्म 

1.अजब सिंह की गजब कहानी

यह एक लड़के के Struggle भरी life के ऊपर बेस्ट मूवी है जिसमें साइकिल पर बैठा है छोटा लड़का अपने पापा से पूछता है कि पापा यह गाड़ियों पर पीली बत्ती लगाकर चलने वाले लोग कौन है तो उसके पिताजी जवाब देते हैं कि जो बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हैं वहीं ऐसे बड़े अवसर बनते हैं वो लड़का उसी दिन से ठान लेता है कि मुझे भी एक बड़ा अफसर बनना है BUT ऑफिसर बनने तक इसे कौन-कौन सी प्रॉब्लम सामना करना पड़ता है और फिर फाइनली वह कैसे आईआरएस अफसर बन जाता है यह बहुत ही स्पेशल मूवी है उनके लिए जो अभी स्टूडेंट्स है इस मूवी को एक बार जरूर देखना

TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE की दूसरी फिल्म 

2.The Walk

यह मूवी प्लिफ़ नाम के बंदे की जिंदगी से इंस्पायर रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड मूवी है फ़्रांस में
रहते थे उन्हें बचपन से ही रस्सियों पर चलने का बहुत शौक था और इस वजह से उसके पिता जी ने उसे घर से निकाल दिया वह स्ट्रगल करता रहा और धीरे-धीरे इसका रस्सियों पर चलने का शौक़ इतना बड़ा हो गया कि एक दिन उसने फैसला किया है कि अब वह ट्विन टावर पर वायर वॉक करेगा दोस्तों 1973 में ट्विन टावर दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में से एक थी जिसे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर भी कहा जाता था लेकिन 2001 में ओसामा बिन लादेन ने इन्हीं बिल्डिंग्स पर बम गिराया और इसी बिल्डिंग्स को खत्म कर दिया दोस्तों इस वक्त दुनिया के सबसे ऊंचे बिल्डिंग्स पर वायरल वह करना अटैक असंभव सी बात थी लेकिन इस मूवी को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है इसलिए इस मूवी को भी एक बार जरूर देखना

 TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE की तीसरे फिल्म 

3.डेड पोएट्स सोसायटी

इस मूवी ने 1968 अवार्ड अपने नाम किए थे जिनमें से एक ऑस्कर भी था दोस्तों यह मूवी एक इंग्लिश टीचर पर वेस्ड हैं जिसके पढ़ाने का तरीका बिल्कुल अलग है इस मूवी में वह स्टूडेंट को बताते हैं कि किताब और चार दीवारी से बाहर आकर बाहरी दुनिया से कैसे सीख ली जाती है दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो तो यह मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह मूवी आपको सिखाएगी कि सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए

 TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE की चौथी फिल्म 

4.TRAPIED

जो एक बॉलीवुड मूवी है इसमें लीड रोल में आपको नजर आएंगे राजकुमार राव जो एक ऐसे बिल्डिंग में जाते हैं जहां पर कोई नहीं रहता और वहां पर वह गलती से एक रूम के अंदर लॉक हो जाते हैं उस रूम में ना तो खाने के लिए खाना होता है ना ही पीने के लिए पानी वे कई दिनों तक उस रूम में फंसे रहते हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारते हैं और अपने आप को जिंदा रखते हैं दोस्तों यह आपको सिखाएगी कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए इसलिए इस मूवी को भी एक बार जरूर देखना TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE

पांचवे नंबर पर जो मूवी है वह भी एक बहुत ही जबरदस्त मूवी है लेकिन उसका नाम बताने से पहले एक बार इमेजिन करो क्या हो अगर आपको बीच समंदर में एक छोटी सी नाव पर 14 महीने के लिए अकेला छोड़ दिया जाए ना तो आपके पास खाने के लिए खाना वह न ही पीने के लिए पानी बस वह तो एक चीज हजारों किलोमीटर दूर दूर तक फैला तूफानों से भरा समंदर उस वक्त आप क्या करोगे आपको जीने की उम्मीद छोड़ दोगे ना लेकिन ये एक रियल घटना है जिसके ऊपर उसी व्यक्ति ने एक किताब भी लिखी ये एक बहुत ही पावरफुल मोटिवेशनल स्टोरी है

 TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE की पांचवे फिल्म 

5.GOOD WILL HUNTING

जिसकी IMDB रेटिंग है 8.3 और इस मूवी ने 60 Nomination और 22 Awards जीते हैं जिनमें से चार ऑस्कर अवार्ड भी है यह मूवी है एक Mathmatical Genius की है जिसको नहीं पता होता है कि उसके पास जो god gift है उसकी क्या वैल्यू है बाद मुझे एक साइकोलॉजिस्ट मिलते हैं जो उसे उसकी वैल्यू बताते हैं उसके बाद क्या होता है यह आपको मूवी देखने के बाद पता चलेगा TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE

दोस्तों यह भी एक बहुत ही मोटिवेशनल मूवी है खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए और उन लोगों के लिए जिन्हें अपने अंदर छुपे टैलेंट के बारे में पता ही नहीं होता दोस्तों यकीन के साथ बोल सकता हूं कि अगर आपने यह TOP 5 MOTIVATIONAL MOVIE देख लीजिए और यह मोटिवेशनल स्टोरी सुन ली है तो आपके पास कोई बहाना शेष नहीं बचेगा आप पूरी तरह एनर्जी से भर जाओगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बॉडी बिल्डर क्यू खाते है ब्राउन ब्रेड, कितनी होती है इसमें प्रोटीन जाने शतरंज कैसे खेला जाता है ? शतरंज खेल के नियम की जानकारी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देखे पपीते खाने होने वाले 8 फायदे, देखें संतरे खाने होने वाले 8 फायदे, देखें सेब खाने होने वाले 8 फायदे , देखें दवाइयों के फायदे व नुकसान जानना बेहद जरुरी आयुर्वेद में ये Dry Fruit है सबसे ताकतवर, Ayurveda डॉ. ने बताया और ड्राई फ्रूट्स के फायदे तनाव को दूर करने के 7 अनोखे तरीके चेहरे की झुर्रियों कम करने के उपाय छोटे बच्चों की शरारती हरकतें, जो हर बच्चा करता है