Shoaib Malik की तीसरी शादी की घोषणा पर सानिया मिर्ज़ा ने दी प्रतिक्रिया :
क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो चुका है तलाक, पति की तीसरी शादी पर क्या बोली सानिया मिर्जा दोस्तों हर कोई हैरान इस तस्वीर को देखकर तब आज रह गया जब शोएब मलिक ने खुद अपने सोशल मीडिया में अपनी तीसरी शादी की तस्वीर शेयर की ये दो तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब मलिक ने बताया कि वो तीसरी बार दूल्हा बन गए हैं और उन्होंने शादी कर ली है
Shoaib Malik ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सानिया जावेद के साथ शादी के बंधन में बंध गए:
शोएब मलिक ने जिनसे शादी की है वोह पाकिस्तान की एक्ट्रेस हैं सना जावेद इनका नाम है पाकिस्तान में कई टीवी सीरियल्स और म्यूजिक वीडियोस कर चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया में हर कोई शोएब मलिक की नई दुल्हन से ज्यादा सान मिर्जा के लिए पूछ रहे थे कि सानिया मिर्जा के साथ क्या Shoaib Malik का तलाक हो गया है लेकिन शोएब मलिक की इस तस्वीर से पहले सानिया मिर्जा भी कुछ बोली है
सानिया मिर्ज़ा ने गुप्त इंस्टाग्राम पोस्ट से अटकलों को हवा दी:
सानिया मिर्जा ने instagram’s में डूबना कठिन है आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है अपना कठिन चुने संचार कठिन है संवाद ना करना कठिन है अपना कठिन चुने जिंदगी कभी आसान नहीं होगी यह हमेशा कठिन रहेगी लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं यानी कि एक हिंट सानिया मिर्जा दे रही है अपने इस पोस्ट के जरिए कि शोएब मलिक और उनका तलाक हो चुका है
हालांकि इसके इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान ना तो सानिया मिर्जा की तरफ से आया ना शोएब मलिक की तरफ से आया लेकिन शोएब मलिक की इन तस्वीरों पर बहुत सारे लोगों ने उनकी आलोचना की ये कहते हुए कि सानिया मिर्जा का क्या हुआ सानिया मिर्जा के साथ जो हुआ वो बहुत ही गलत हुआ
सानिया मिर्जा के पिता ने तलाक विवाद पर सफाई दी:
बहुत सारे इंडियन लोग थे जिन्होंने इस तस्वीर को बिल्कुल पसंद नहीं किया पूरे मामले में सानिया मिर्जा के पिता ने बयान देते हुए कहा है कि यह तलाक नहीं खुला है यानी तलाक मर्द पीवी को छोड़ता है और खुला एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें औरत पति को छोड़ती है यानी कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को छोड़ा जिसके बाद Shoaib Malik ने तीसरी शादी की मैं आपको याद दिला दूं दोस्तों शोएब मलिक की पहली शादी भी 2010 में एक भारतीय महिला से ही हुई थी दोस्तों मुझे अच्छे से याद है
आयशा सिद्दीकी और सानिया मिर्जा की कहानी:
सानिया मिर्जा के साथ जब शोएब मलिक ने भारत में शादी की थी उससे पहले कंट्रोवर्सी में ये शादी तब आ गई थी जब आयशा सिद्दीकी नाम की एक महिला सामने आई थी और उन्होंने दावा किया था कि 2010 में शोएब मलिक के साथ उनकी शादी हो चुकी है पहले तो Shoaib Malik ने शादी से इंकार किया लेकिन बाद में उनको स्वीकार करना पड़ा कि हां मैंने आयशा के साथ शादी की है और अपनी सानिया मिर्जा से शादी से ठीक पहले आयशा को बकायदा शइब मलिक ने तलाक दिया
परिवार के साथ दुबई में रहती है सानिया मिर्जा:
उसके बाद सानिया मिर्जा और Shoaib Malik की शादी हुई हाल के सालों में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच में खटपट की खबरें आ तो रही थी लेकिन क्या ये खबरें इतनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी थी कि शोएब मलिक को तीसरी शादी करनी पड़ जाए दोस्तों फिलहाल सानिया मिर्जा अपने परिवार के साथ दुबई में रहती हैं|