Search

MANISH KASHYAP (son of Bihar): के ऊपर से हटा NSA अब होगा 2024 में बिहार का कल्याण

MANISH KASHYAP एक बिहार पत्रकार को हर व्यक्ति जानता है वो अपनी धाकड़ रिपोर्टिंग और ईमानदारी की वजह से जाने जाते है| और यही कारण है मनीष हमेशा ट्रेंड में रहते है|

manish kashyap

 

MANISH KASHYAP जीवनी

मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 को बिहार के चम्पारण जिले के एक छोटे से गांव डुमरी, महनवा में हुआ है| इनकी माता का नाम मधु देवी है जो एक गृहणी है मनीष को हमेशा सपोर्ट करती रहती है| तथा इनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है| बर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत है इनका एक छोटा भाई भी है, जो निजी कम्पनी कार्यरत है|

MANISH KASHYAP का कैरियर :

मनीष कश्यप बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत होसियार थे |अपनी बुद्धिमत्ता की वजह से जाने जाते थे इन्होने अपनी 12th तक की पढाई गांव से ही पूरी की इसके बाद आगे की पढाई करने ये महाराष्ट्र आये जहा इन्होंने 2016 में ये सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से अपनी इंजीनियरिंग की पढाई ख़तम कर डिग्री हासिल किया और मनीष ने नौकरी उचित नहीं समझा और अपने घर वापस आकर समाज सेवा शुरू कर दिया और रिपोर्टिंग करना चालू किया|

MANISH KASHYAP का सोशल मिडिया :

मनीष अपने पेसे से एक पत्रकार है ये सोशल मिडिया कारण ही वायरल हुए इन्होने कभी अपने आंखों के सामने गलत होते हुए स्वीकार नहीं किया | इनका यूट्यूब पर मिलियन में वियुज जाता है जोकि हमेशा अपने कारनामो की वजह से चर्चे में रहते है मनीष कश्यप का यूट्यूब चैनल SACH TAK NEWS के नाम से है जिसमे 7 मिलियन से ज्यादा सये की ब्सक्राइबर्स है इनका फेसबुक पेज जो manishkashyap son of bihar के नाम से है जिसमे 46 लाख से अधिक फॉलोवर्स है और इंस्ट्राग्राम ermanishkashyap के नाम से है इसमें ३ लाख + फॉलोवर्स है तथा twiter जो sachtakno1 के नाम से है ये सोशल मिडिया पर हमेशा बने रहते है

MANISH KASHYAP पर NSA लगा :

पत्रकार मनीष कश्यप के ऊपर फर्जी वीडियो वायरल करने के कारण NSA लगाया गया दरअसल हुआ ये की मनीष ने देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में हो रहे बिहारियों पर आत्याचार को बताया जहा मनीष ने बताया की वहा पर विहारी मजदूरों प्रताड़ित किया जा रहा है और उनको घर नहीं जाने दिया जा रहा है और न ही उनका वेतन भत्ता दिया जा रहा है तभी 18 मार्च दिन शनिबार को यह बताया गया की वीडियो बना कर वायरल करने से लोगो में क्रूरता और आक्रोश भर दिया है जिससे एक-दूसरे राज्य के प्रति अखंडता और शांति भंग करने के आरोप में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को इनपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) तहत मामला दर्ज किया गया |

MANISH KASHYAP का बयान :

कश्यप का कहना था की उनपर गलत इल्जाम लगाया गया है ये राजनितिक दवाब कारण उनपर NSA लगाया गया जो हालही में कोर्ट ने उनके ऊपर से NSA हटा कर निर्दोष साबित किया है और वह विडिओ मनीष ने बताया की उनके चैनल ने नहीं डाला गया है उन्हें गलत तरीके से फसाया गया है|

MANISH KASHYAP की समाज सेवा :

मनीष कश्यप यूटूबर के साथ -साथ एक समाज सेवी भी है इन्होने कई लोगो के घर की रौशनी भी जलाई है तथा अन्याय के खिलाफ हमेशा ही लड़ते रहे है | जिन्होंने अपने गांव के स्कूलो में कंप्यूटर लगवाया है तथा जो बच्चा पढ़ने लिखने में होसियार है उनको पूरा सपोर्ट करते है जो जिस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है उनका पूरा सपोर्ट करते है उन्होंने कई लोगो को फ़ोन्स दिलवा चुके है अपने समाज तथा बिहार के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है |

MANISH KASHYAP की सम्पति :

मनीष कश्यप के इनकम की बात करे तो ये 10 से 18 लाख रूपये पर महीने इनकी कुल सम्पति 60 लाख से अधिक है जो की सोसल मिडिया , Adsence ,spondsers एवं Ads से कमाते है हर वर्ष इनकी इनकम 6-7 % वृद्धि होती है यूट्यूब में से करीब 3 से 4 हजार डॉलर कमाते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बॉडी बिल्डर क्यू खाते है ब्राउन ब्रेड, कितनी होती है इसमें प्रोटीन जाने शतरंज कैसे खेला जाता है ? शतरंज खेल के नियम की जानकारी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देखे पपीते खाने होने वाले 8 फायदे, देखें संतरे खाने होने वाले 8 फायदे, देखें सेब खाने होने वाले 8 फायदे , देखें दवाइयों के फायदे व नुकसान जानना बेहद जरुरी आयुर्वेद में ये Dry Fruit है सबसे ताकतवर, Ayurveda डॉ. ने बताया और ड्राई फ्रूट्स के फायदे तनाव को दूर करने के 7 अनोखे तरीके चेहरे की झुर्रियों कम करने के उपाय छोटे बच्चों की शरारती हरकतें, जो हर बच्चा करता है