Search

IPS Manoj Kumar Sharma :The Inspiring Journey Rank 121

Manoj Kumar Sharma :

मनोज कुमार शर्मा आईपीएस , एक प्रतिष्ठित आदर्शवादी एवं ईमानदार भारतीय पुलिस सेवा में पदस्थ अधिकारी हैं |

Manoj kumar sharma 

का प्रारम्भिक जीवन तथा शिक्षा :मनोज एक साधारण प्रकार के व्यक्ति थे | इनका जन्म 3 जुलाई 1975 (आयु 48 वर्ष )में बिलगाव चौधरी नामक गांव में मुरैना जिला , मध्य प्रदेश में हुआ हैं |इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही की | ये 9,10,11 में नक़ल करके फर्स्ट आये थे तथा 12 में नक़ल न होने के कारण फ़ैल हो गए | फिर इन्होने अपने अथक प्रयाश से 12 पास की और उस समय ये तीसरे स्थान पर आये लेकिन इनके गांव बच्चे फ़ैल हो गए थे |
मनोज कुमार नेअपनी स्नातक पाठ्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट महारानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय ग्वालियर से से पूरा किया | और इन्होने स्नातकोत्तर में कलासाहित्य से इतिहास लिया|

12 फ़ैल मूवी का रिव्यू :   मनोज ने जब नक़ल के दौरान पुलिस अधीक्षक के आने पर प्रिंसिपल डरने लगे तो मनोज को समझ आया की पावर इन अधिकारी के पास है, और वे DSP बनने के लिए ग्वालियर चले गए और वहां कोचिंग बंद हो गयी थी | फिर वो अपने दोस्त के कहने पर UPSC की तयारी करने दिल्ली चले गए | जहा उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी से हुई और उनके एक प्रपोज़ल ने मनोज शर्मा की जिंदगी ही बदल दी | और वो अपने अथक प्रयाश तथा अपने लास्ट एटेम्पट में UPSC क्लियर कर IPS बन गए|

manoj kumar sharma
मनोज और श्रद्धा की लव स्टोरी :   मनोज ग़रीबी से संबंध रखते थे उनकी आर्थिक स्तिथि सही नहीं थी, और श्रद्धा से मुलाकात किसी कोचिंग में हुई थी| श्रद्धा के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे श्रद्धा को यह भी पता था की अगर मनोज के सामने चुनौती नहीं आएगी तो मनोज अपने लक्ष्य से पीछे रह जायेंगे तथा मनोज ने एक बार श्रद्धा से बोला था की अगर तुम मुझे I LOVE YOU बोल दोगी तो मै दुनिया पलट दूंगा, और ऐसा ही हुआ जैसे श्रद्धा ने कहा मनोज ने इसी वर्ष 121वी रैंक हासिल कर आईपीएस बन गए|
और कुछ समय बाद श्रद्धा ने भी 2007 में UPSC क्लियर कर IRS ऑफिसर बन गयी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बॉडी बिल्डर क्यू खाते है ब्राउन ब्रेड, कितनी होती है इसमें प्रोटीन जाने शतरंज कैसे खेला जाता है ? शतरंज खेल के नियम की जानकारी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देखे पपीते खाने होने वाले 8 फायदे, देखें संतरे खाने होने वाले 8 फायदे, देखें सेब खाने होने वाले 8 फायदे , देखें दवाइयों के फायदे व नुकसान जानना बेहद जरुरी आयुर्वेद में ये Dry Fruit है सबसे ताकतवर, Ayurveda डॉ. ने बताया और ड्राई फ्रूट्स के फायदे तनाव को दूर करने के 7 अनोखे तरीके चेहरे की झुर्रियों कम करने के उपाय छोटे बच्चों की शरारती हरकतें, जो हर बच्चा करता है