Site icon

PRIYA PATHAK 1 RANK : SATNA’s Pride की बेटी ने MPPSC में टॉप कर किया घर वालो का नाम रोशन

PRIYA PATHAK

PRIYA PATHAK:

सतना की प्रिया पाठक अपने घर परिवार का तथा अपने जिले का नाम रोशन किया है | उनकी वजह से आज पुरे सतना, नागोद में खुशी का माहौल है हालहि में दिन बुधवार को MPPSC 2019 का परिणाम आया है जिसमे प्रिया पाठक ने TOP कर प्रथम स्थान हासिल की है प्रिया की आयु मात्र 27 वर्ष की है उनके पिता जिनका नाम कृष्ण शरण पाठक जो एक सहायक शिक्षक है और उनकी माता घर का काम देखती है

PRIYA PATHAK पढ़ने में शुरू से ही थी अब्बल :

प्रिया पहले से ही पढ़ने लिखने में होसियार तथा उत्कृष्ट रही है वे अभी तक प्रथम स्थान हासिल करती आयी है तथा प्रिया स्नातक और स्नातकोत्तर में गोल्डमेडलिस्ट भी रही है प्रिया के चयन के बाद बहुत खुसी का माहौल है प्रिय ने इसका श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है तथा प्रिय के घर लगातार फोन कॉल्स आ रहे है जिससे यह पता चलता है की रिश्तेदारो और लोगो में खुशी का ठिकाना नही है

PRIYA PATHAK इंटरब्यू में बताया :

प्रिया ने बताया की चर्चाये हो रही थी की MPPSC 2019 का रिजल्ट आने वाला है पर ये नहीं पता था की कब आने वाला है मै 26 दिसंबर को सो रही थी और रात 11:30 पर परिणाम आया तब मुझे नहीं पता था की रिजल्ट आ गया है मै सो रही थी सुबह मै उठी तो देखी की बहुत सारे फ़ोन एवं मैसेजेस आये थे तभी पता चला की रिजल्ट आ गया है और मैंने चेक किया तो यकींन ही नहीं हुआ मैंने क्रमसः 3-4 बार रोल नंबर मिलाया तब विस्वास हुआ की मेरा चयन हो गया है और मैंने प्रथम स्थान हासिल किया है इसका सारा श्रेय मेरे माता पिता और सभी शिक्षकों जाता है

PRIYA PATHAK का पहले भी हो चुका है सेलेक्शन :

प्रिया ने 2018 में UPPSC में DSP के पद पर चयन हो गया था किन्तु नियुक्ति नहीं हुई थी इसीलिए कहते है की “लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” तो प्रिया पाठक वो कर दिखाया अब वे डिप्टी कलेक्टर बन गयी है|

Exit mobile version